अब विधायक बेहड़ हुए बेलगाम, तोड़ डाले स्मार्ट मीटर, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दौड़ाया

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का रौद्र रूप, स्मार्ट मीटर तोड़े, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दौड़ाया

 

उत्तराखंड में कानून हाथ में लेना चुने हुए जन प्रतिनिधियों की शगल बनता जा रहा है। ताजा मामला किच्छा विधानसभा क्षेत्र से दबंग कांग्रेसी विधायक तिलकराज बेहड़ का है। उनका रौद्र रूप सोमवार को नजर आया। यहां शंकर फॉर्म इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम को देखते ही किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ का पारा हाई हो उठा, मौके पर पहुंचे समर्थकों साथ पहुंचे विधायक बेहड़ ने विद्युत विभाग से छीन कर स्मार्ट मीटर सड़क पर पटक पटक कर तोड़ डाले। इस दौरान उनकी विद्युत विभाग की टीम से जमकर नोंक झोंक हुई।

स्मार्ट मीटर लगाने गई थी विद्युत विभाग की टीम

 

सोमवार को विद्युत विभाग की टीम शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गयी थी। लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए विधायक तिलकराज बेहड़ को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ कांग्रेसियो के साथ शंकर फार्म पहुंच गए। विधायक ने विद्युत विभाग की कार्यवाही का विरोध करते हुए दर्जन भर स्मार्ट छीन कर सड़क पर फेंक कर तोड़ दिए।

स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर करेंगे काम, जनता से धोखा नहीं करेंगे बर्दाश्त – बेहड़ 

इस दौरान विधायक ने विद्युत कर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक का रौद्र रूप देख कर विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर की कार्यवाही को स्थगित कर मौके से निकल गए। विधायक ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगाना चाहता है वह उसका विरोध नही करंगे। लेकिन जो लोग स्मार्ट मीटर नही लगाना चाहते वहाँ किसी भी कीमत पर नही लगने दिया जाएगा। इसके लिए वह जेल जाने को तैयार है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओम प्रकाश दुआ, गुलशन सिंधी आदि मौजूद रहे। देखें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते विधायक बेहड़ का रौद्र रूप…

Related Posts

हरिद्वार पहुंचे CM धामी ने संत रविदास की आरती उतारी तो हॉकी में भी आजमाए हाथ

हरिद्वार पहुंचे CM धामी के दिखे अलग अलग रूप संत रविदास की पूजा कर हॉकी में आजमाए हाथ    हरिद्वार। CM पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार पहुंचे। अपने 2…

चकल्लस न्यूज पर लगी पुलिस की मुहर, आसाम निवासी मृतक दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में हुआ था भर्ती, योगनगरी एक्सप्रेस में मिला था शव

  दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में भर्ती था योगनगरी एक्सप्रेस में मिला मृतक   हरिद्वार। सोमवार शाम हरिद्वार पहुंची अहमदाबाद से आने वाली योग नगरी एक्सप्रेस के डिब्बे के एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *