चैंपियन का पत्र नहीं आया काम, गुर्जर समाज के हजारों जुटे लंढौरा राजमहल में, फूले पुलिस के हाथ पांव

 

 

चैंपियन के पत्र के बावजूद पहुंचे हजारों गुर्जर समाज के लोग, खुफिया विभाग हुआ फेल

 

गुर्जर समाज ने की न्यायिक जांच और चैंपियन की रिहाई की मांग

 

रुड़की। लक्सर तहसील में बुलाई गई गुर्जर महापंचायत रद्द होने के बाद भी भारी संख्या में गुर्जर समाज के लोग बुधवार को यहां पहुंच गए। आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने लंढौरा राजमहल पहुंच कर अपना गुस्सा जाहिर किया। बिना किसी सूचना के हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के चलते प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नाराज गुर्जर समाज के लोगों से हटने की बड़ी मिन्नतें की। तब जाकर लोग शांत हुए। आक्रोशित गुर्जर समाज ने राज्य सरकार से पूरे मामले की न्यायिक जांच और विधायक उमेश कुमार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हम आपको बता दें कि जेल में बंद पूर्व विधायक चैंपियन ने पत्र लिखकर गुर्जर महापंचायत को टालने की बात कही थी, बावजूद इसके लोग यहां पहुंच गए।

पुलिस का कहना है कि मामला न्यायालय में है.. ऐसे में किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। क्या कहा एसपी देहात शेखर सुयाल ने..

उधर गुर्जर समाज का गुस्सा सातवें आसमान पर है। दूर दूर से आए लोग न्यायिक जांच, चैंपियन की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

 

 

  • Related Posts

    अभी जेल में ही रहेंगे चैंपियन, कोर्ट ने CO स्तर के अधिकारी से घटना की जांच के निर्देश

    अभी जेल में ही रहेंगे चैंपियन, CJM कोर्ट ने पुलिस की धारा हटाने की मांग की निरस्त, CO स्तर के अधिकारी से जांच के निर्देश   हरिद्वार। शुक्रवार को रौशनाबाद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *