चैंपियन और उमेश कुमार का तांडव, लहराए हथियार, पुलिस सतर्क, देखें पूरा एपिसोड

खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर चैंपियन ने की जमकर फायरिंग,दोनो में बढ़ने लगी दुश्मनी.. देखें वीडियो ( गालियों के चलते वीडियो mute है)..

 

रुड़की के खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तनातनी और बढ़ गई है।

अब चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ जमकर फायरिंग की जिसमें चैंपियन के सरकारी गार्ड और उनके समर्थक कार्यालय पर फायरिंग , गाली गाली गलॉच और पथराव करते नजर आ रहे है फायरिंग के बाद चैंपियन समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और विधायक उमेश कुमार के खिलाफ अपशब्द भी बोले इस दौरान पथराव भी हुआ।विधायक कार्यालय पर अधिक समर्थक नहीं थे बताया भी जा रहा है कि विरोध करने पर दो-तीन लोग भी चोटिल हुए हैं।

 

विधायक उमेश कुमार को जैसे ही फायरिंग की सूचना मिली तो वह तत्काल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पिस्तौल निकाल कर चैंपियन कार्यालय की ओर दौड़ पड़े जिन्हें उनके समर्थकों ने रोका। देखें वीडियो..

 

इसके बाद राजनीति गरमा गई है।चैंपियन और उमेश कुमार आमने सामने है।चैंपियन समर्थकों और उमेश समर्थकों में जमकर लात घूंसे चले हैं जिसमें लगभग आधा दर्जन समर्थक घायल हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

उधर पूरे मामले में पुलिस अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि चैंपियन की मुश्किलें बढ़ सकती है। रुड़की में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा की गई फायरिंग और गाली गलौच मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। Ssp हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने कहा है कि मुकदमा दर्ज करा के पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    बाज और सांप जैसे बेजुबानों के लिए भी काल बन रहा चाईनीज मांझा, वन महकमे में हड़कंप

    चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया रेस्क्यू हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों पर भी…

    केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायकों को ठगी के लिए धमकाने वाला एक गिरफ्तार

    बहादराबाद पुलिस ने विधायक आदेश चौहान को धमकाने वाले को दिल्ली से दबोचा   हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बीते दिनों BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *