
गढ़मीरपुर के मजार पर योगी बाबा के बुलडोजर के दर्शन, 10 दिन के अंतिम दर्शन
यूपी की योगी सरकार का बुलडोजर अब हरिद्वार के गढ़मीरपुर में भी मजार हटाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश तटवर्ती विभाग के स्वामित्व वाली उत्तरी खंड गंगनहर के किनारे गढ़मीरपुर में बाबा खैय्या अली की मजार निकासी की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी सील विभाग ने मजार को हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस में सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी गई है।
यूपी सील विभाग के अनुसार पहले भी कई बार मजार के संबंध में सलाह दी गई थी लेकिन जवाब न मिलने पर सीएसपी ने 10 दिन की चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि या तो मजार के संबंध में संकेत दिया जाएगा, नहीं तो मजार हटा दिया जाएगा।