
मनसा देवी मंदिर के VIP दर्शन के नाम पर हो रही उगाही, दलालों में गैंगवॉर के हालात
बिल्वकेश्वर पहाड़ी पर स्थित मनोकामना पूर्ण करने वाली मां मनसा देवी मंदिर में VIP दर्शनों के नाम पर सक्रिय हुए दलालों का नेटवर्क ना केवल यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा है बल्कि स्थानीय शांति व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुका है। वर्चस्व की लड़ाई में दो दिन पूर्व क्षेत्र में हुए विवाद में 2 युवक बुरी तरह घायल हो भी गए थे।
दोपहिया वाहन हुए बंद, तो VIP दर्शन का धंधा हुआ शुरू
मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर दुपहिया वाहनों पर बिठाकर श्रद्धालुओं को लाने – लेजाने का अवैध धंधा यहां खूब फला फूला, कई दुपहिया सवार यात्री घायल हुए। पुलिस की सख्ती के बाद ये अवैध धंधा पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे में इन स्थानीय युवाओं ने VIP दर्शन कराने का धंधा शुरू कर दिया।
मनसा देवी रोप वे टिकट काउंटर के आसपास सक्रिय रहते हैं दलाल
दलालों का ये गैंग दिनभर मनसा देवी रोप वे काउंटर के आसपास सक्रिय रहता है। गली में घुसते ही यात्री देखकर VIP दर्शनों के नाम पर 1000 – 1500 ₹ प्रति यात्री तय होते हैं। बिना किसी लाईन में लगे बाकायदा रोपवे टिकट से लेकर मंदिर के अंदर बैठकर दर्शन सब कुछ इसमें शामिल होता है। करीब ढाई दर्जन युवा इस अवैध धंधे से जुड़े हैं।
मनसा देवी रोप वे कर्मी और मंदिर के अंदर कुछ लोग भी हैं इस मिलीभगत में शामिल
स्थानीय लोगों की माने तो मनसा देवी रोप वे से जुड़े कुछ कर्मचारी से लेकर मंदिर के अंदर मौजूद कुछ लोगों की भी इन दलालों के साथ मिलीभगत रहती है। लिहाजा बीते दिनों क्षेत्र में ये अवैध धंधा तेजी से उभरा है।
स्थानीय लोगों ने सौंपा पुलिस को ज्ञापन
स्थानीय निवासी और समाजसेवी संजय त्रिवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को नगर कोतवाली पहुंचकर इस अवैध धंधे को बंद कराने के लिए पुलिस को ज्ञापन सौंपा। संजय त्रिवाल का कहना है कि VIP दर्शन कराने वाले दलालों के बीच आए दिन झगड़ा और मारपीट होती है, ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।
महंत रवींद्र पुरी के बाहर होने के चलते सक्रिय हो रहे दलाल
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने 2 साल पहले ऐसी शिकायतें मिलने पर VIP दर्शन को लेकर व्यवस्था कड़ी कर दी थी लेकिन वे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी हैं, लिहाजा प्रयागराज महाकुंभ के बाद वाराणसी गए और अब उज्जैन के दौरे पर हैं, ऐसे में फोन पर हुई वार्ता में महंत रवींद्र पुरी ने जल्द ही लौटकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।