सिडकुल में एक ही दिन में 2 मौतें, AKUMS में पम्प ऑपरेटर की मौत, मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में नर्स का मिला शव

सिडकुल के मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में नर्स सलोनी जबकि AKUMS दवा फैक्ट्री में मिली जितेंद्र नेगी की लाश, मचा हड़कंप

हरिद्वार। गुरुवार सिडकुल थाना क्षेत्र के लिए बुरा दिन साबित हुआ। यहां दवा कंपनी AKUMS के प्लांट में पम्प ऑपरेटर की मौत हो गई, जबकि मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को सिडकुल में अलग अलग जगहों पर मिली लाश से हड़कंप मच गया। पहली घटना दवा कंपनी के प्लांट नंबर 3 में हुई, यहां मशीनों को ठंडा करने वाले पानी के टैंक में कर्मचारी जितेंद्र सिंह नेगी की लाश मिली। जितेंद्र सिंह नेगी मूल रूप से पौड़ी जनपद में सतपुली के संतुधार के रहने वाले थे और यहां बहादराबाद में रह रहे थे।

वहीं दूसरी ओर गुरुवार रात मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में एक नर्स मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि जमालपुर निवासी नर्स सलोनी की गुरुवार को B शिफ्ट ( दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक) में ड्यूटी थी। संदिग्ध परिस्थितियों में वह शाम 5 बजे ही लापता हो गई। देर रात सलोनी का शव मेट्रो अस्पताल के एक टॉयलेट में पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

Related Posts

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया दोनों को रेस्क्यू  हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों…

बाज और सांप जैसे बेजुबानों के लिए भी काल बन रहा चाईनीज मांझा, वन महकमे में हड़कंप

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया रेस्क्यू हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *