
विष्णु गार्डन में CNG किट की कार में लगी भीषण आग
हरिद्वार विष्णु गार्डन में स्विफ्ट कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में CNG किट लगी थी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस और दमकलकार्मियों ने आग बुझा दी, इस दौरान कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में कोई बैठा नहीं था। विष्णु गार्डन की पुरानी गली में कार में लगी आग की जांच में दमकलकर्मी जुट गए हैं।