चाईनीज मांझा नहीं बल्कि स्लिप हुई बाईक के डिवाइडर में टकराने से हुई रेलवे कर्मचारी की मौत, कनखल थानाध्यक्ष ने बताई असली वजह

 

दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल के पास स्लिप हुई बाईक, रेलवे कर्मचारी की मौत, पत्नी घायल

 

हरिद्वार। (हरीश कुमार) सोमवार दोपहर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनखल थाना क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास ऋषिकेश एम्स में अपनी पत्नी को दिखाकर लौट रहे रेलवे कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहादराबाद के बेगमपुर निवासी बाईक सवार पति पत्नी जैसे ही गुरुकुल के पास पहुंचे, उनकी तेज रफ्तार अनियंत्रित बाईक स्लिप हो गई और डिवाइडर से जा टकराई, मौके पर पहुंचे कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मृतक सुलेख चंद्र पंजाब में रेलवे में बतौर जेई के पद पर तैनात थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके चलते उनका सिर डिवाइडर से जा टकराया और मौके पर खून ज्यादा बहने से उनकी मौत हो गई, जबकि पत्नी अरुणा देवी को भी चोटें आई हैं, उन्हें फैक्चर हुआ है।

_____________________

चाइनीज मांझे से हुई मौत को कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया झूठी अफवाह

चाइनीज मांझे का कहर जारी है, जिससे पूरे क्षेत्र में ये अफवाह फैल गई कि गले में चाईनीज मांझा लिपटने से ये हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे कनखल थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे शरीर पर चाईनीज मांझे से कटने का कोई भी सबूत नहीं है, लिहाजा ये अफवाह है और मौत का कारण हेलमेट ना होने से सिर पर चोट का लगना है।

 

Related Posts

बाज और सांप जैसे बेजुबानों के लिए भी काल बन रहा चाईनीज मांझा, वन महकमे में हड़कंप

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया रेस्क्यू हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों पर भी…

केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायकों को ठगी के लिए धमकाने वाला एक गिरफ्तार

बहादराबाद पुलिस ने विधायक आदेश चौहान को धमकाने वाले को दिल्ली से दबोचा   हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बीते दिनों BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *