हत्यारन चाईनीज डोर ने धीरवाली में काटी एक युवक की गर्दन, खून से लथपथ युवक हायर सेंटर रेफर
ज्वालापुर और कनखल में छिटपुट कार्रवाई छोड़ पुलिस ने चाईनीज मांझा पकड़ने में नहीं दिखाई दिलचस्पी
हरिद्वार। बसंत पंचमी के मौके पर आसमान में हर तरफ हत्यारन चाईनीज मांझे की डोर उड़ रही है। कई जगह लोग घायल हो रहे हैं। ज्वालापुर के धीरवाली में तो एक युवक के गले में चाईनीज मांझा लिपटने से युवक खून से लथपथ हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। देखें वीडियो..
बसंत पंचमी के पहले भी चाईनीज मांझे से कई लोग घायल हो गए थे, बेजुबान पक्षियों पर तो चाईनीज मांझा कहर बन का टूटा। बीते दिनों DM – SSP के आदेश के बाद भारी मात्रा में बाजारों में बिकने आया चाईनीज मांझा बरामद किया गया था। दो दिन बाद पुलिस शांत हो गई।
बसंत पंचमी से दो दिन पूर्व ज्वालापुर और कनखल पुलिस की इक्का दुक्का कार्रवाई छोड़ दें तो पुलिस ने चाईनीज मांझा की बिक्री रोकने में कोई प्रयास नहीं किया। ज्वालापुर में पुलिस ने 2 – 3 कार्रवाई की। उधर कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने जगजीतपुर और जमालपुर कलां में स्कूलों में चाईनीज मांझे से बच्चों को जरूर जागरूक करते हुए एक दो ही कार्रवाई की। बीते दिनों खड़खड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने भी लोगों के दुपहिया वाहनों पर सेफ्टी वायर लगाई थी।
इन कार्रवाई के अलावा पुलिस ने चाईनीज मांझे पर कार्रवाई में कोई प्रयास नहीं किया, नतीजतन पूरे शहर में बसंत पंचमी पर चाईनीज मांझा धड़ल्ले से उड़ रहा है।