सुलझेगा उमेश – चैंपियन विवाद?
डाम कोठी में राकेश टिकैत ने शुरू कराई दोनों पक्षों में वार्ता
रानी देवयानी सिंह भी मौजूद
समाज के कई लोग मौजूद
क्या राकेश टिकैत कराएंगे उमेश कुमार और चैंपियन विवाद में मध्यस्थता
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच छिड़ी जंग में कूद पड़े गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज का समझौता कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आगे आए हैं। शनिवार को पहले रुड़की और फिर हरिद्वार में डाम कोठी पहुंचे राकेश टिकैत ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये दो राजनीतिक हस्तियों की व्यक्तिगत लड़ाई है और इसमें समाजों को नहीं टकराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदियों से गुर्जर और ब्राह्मण समाज का साथ रहा है। देश की अखंडता, संप्रभुता और विकास के लिए दोनों समाज बढ़चढ़ कर योगदान करते हैं। ऐसे में दोनों समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे लाकर मध्यस्थता कराई जा रही है। डाम कोठी में राकेश टिकैत के साथ लक्सर के पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता समेत कई लोग डाम कोठी में वार्ता के लिए पहुंचे। इस दौरान चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह भी मौजूद रहीं। देखें वीडियो…